23 अगस्त राशिफल: भाद्रपद महीने की आज से शुरुआत, मेष से मीन राशि के लिए क्या है खास?
भादो माह में ही श्रीकृष्ण ने रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था. भाद्रपद महीना नियम खान-पान, रहन-सहन और पूजा पाठ से जुड़ा हैं. देखिए भाद्रपद के पहले दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल.
Rashifal 23 August: सावन का महीना 22 अगस्त को समाप्त हो गया है. अब, भाद्रपद की शुरुआत हो गई है. इस महीने का समापन 20 सितंबर (सोमवार) को होगा. इस बार भाद्रपद महीना सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही समाप्त होगा. यह हिन्दू पंचांग का छठा महीना है. यह चतुर्मास का दूसरा महीना भी है. भादो माह में ही श्रीकृष्ण ने रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था. भाद्रपद महीना नियम खान-पान, रहन-सहन और पूजा पाठ से जुड़ा हैं. देखिए भाद्रपद के पहले दिन कैसा रहेगा आपका राशिफल.