11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darlings Trailer: आलिया भट्ट ने अपने ही पति को किया किडनैप, सस्पेंस से भरा ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज

Darlings Trailer: आलिया भट्ट और शेफाली शाह की मोस्ट अवेटिड फिल्म डार्लिंग्स का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. यह ट्रेलर संस्पेंस से भरा नजर आ रहा है. ये 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Darlings Trailer: आलिया भट्ट और शेफाली शाह की मोस्ट अवेटिड फिल्म डार्लिंग्स का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. आलिया इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर संस्पेंस से भरपूर नजर आ रहा है. आलिया का ग्लैमरस और देसी दोनों ही लुक देखने को मिल रहा है. ट्रेलर से पता चलता है कि आालिया का पति कहीं गायब हो जाता है. लेकिन आगे पता चलता है कि आलिया ने शेफाली के साथ मिलकर खुद अपने पति का किडनैप किया है. इसके पीछे की वजह क्या है? इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा. ये 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. समीत के रीन द्वारा निर्देशित और विशाल भारद्वाज ने इसका म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है. इसके गीत गुलजार ने लिखे है. फिल्म सिर्फ नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी.

आलिया और शेफाली दोनों ही अपने किरदार में दमदार लग रही हैं. इस ट्रेलर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘बतौर निर्माता मेरी पहली फिल्म!!! उत्साहित नर्वस रोमांचित भावुक इसे आपके साथ साझा करने के लिए !!!! डार्लिंग्स का ट्रेलर रिलीज.’ इस ट्रेलर को प्रशंसक पसंद कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

The great trailer of Alia Bhatt and Shefali Shah’s most awaited film Darlings has been released. Alia is debuting as a producer through this film. The trailer looks full of suspense. Both glamorous and desi looks of Alia are being seen. It is revealed from the trailer that Alia’s husband goes missing somewhere. But it is further revealed that Alia, along with Shefali herself has kidnapped her husband. What is the reason behind this? For this you will have to wait for the release of the film. It will release on Netflix on August 5. Directed by Sameet K Reen and composed by Vishal Bhardwaj, music is given by Vishal Bhardwaj. Its lyrics are written by Gulzar. The film will be released only on Netflix.

Both Alia and Shefali are looking strong in their characters. Sharing this trailer, Alia wrote in the caption, ‘My first film as a producer!!! Excited Nervous Thrilled Passionate to share this with you!!!! Darlings trailer release. Fans are liking this trailer and are commenting fiercely on his post.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें