16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Grahan 2020 Date, Timing in India : जानें सूर्यग्रहण की क्या है टाइमिंग, कहां-कहां दिखेगा

Surya Grahan 2020 Date, Timing in India, Sutak kal, surya grahan kab hai, kitne baje padega : 21 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है. ग्रहण 21 जून यानी रविवार की सुबह सवा 9 बजे से शुरू हो जायेगा. ग्रहण दोपहर को 12 बजकर 10 मिनट पर अपने पूरे प्रभाव में होगा.

Surya Grahan 2020 Date, Timing in India : 21 जून को साल का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है. ग्रहण 21 जून यानी रविवार की सुबह सवा 9 बजे से शुरू हो जायेगा. ग्रहण दोपहर को 12 बजकर 10 मिनट पर अपने पूरे प्रभाव में होगा. इस समय कुछ देर के लिये हल्का अंधेरा छा जायेगा. दोपहर के 3 बजकर 4 मिनट पर ग्रहण खत्म होगा. 21 जून को लगने वाला सूर्यग्रहण तकरीबन 6 घंटे का होगा.

21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण कंकणाकृति ग्रहण होगा जिसमें सूर्य वलयाकार दिखाई देगा. ऐसी स्थिति में जब ग्रहण चरम पर होता है तो सूर्य किसी चमकते हुए कंगन, रिंग या अंगूठी की तरह दिखते है. ठीक ऐसा ही ग्रहण 25 साल पहले 1995 में लगा था. 24 अक्‍टूबर 1995 का दिन आज भी देश के लोगों को अच्‍छी तरह से याद है, जब भरे दिन में अंधेरा हो गया था. उस समय दिन में ही ऐसा लगा मानो रात हो गई है.

शुक्र अपनी ही राशि वृष में, मंगल मीन में, वृहस्पति व शनि मकर में, केतु धनु में चलायमान है. यह योग आनेवाले एक वर्ष में छोटे-छोटे अपराध, विशेष रूप से आर्थिक गुनाह की पृष्ठभूमि रचेगा. जल तत्व की राशि मीन में ऊर्जा पुंज मंगल की मौजूदगी कोई अलग गुल खिलायेगी और पानी में आग लगायेगी. यानी बातों का बतंगड़ होगा. मीडिया की पहरेदारी होगी. सरहदों के लिए वक्त बेचैन करने वाला है, पर सीमा पर झमेले से ज्यादा कष्ट इसके पीछे की राजनैतिक चालों से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें