Loading election data...

Daughters Days 2020: इन्होंने राजनीति में बनाई खास जगह, ‘डॉटर्स डे’ पर सबसे स्पेशल बेटियों का जिक्र

भारत में हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को डॉटर्स डे (बेटी दिवस) मनाया जाता है. इस बार यह 27 सितंबर को मनाया जा रहा है. यह बेटियों के समानता और सशक्तिकरण का दिवस है. यह दिन समाज, देश और दुनिया में बेटियों की अहमियत बताने के लिए मनाया जाता है. बेटियों के डॉटर्स डे की जरूरत उनको समाज में अहमियत देने के लिए शुरू की गई. आज हालात बदले हैं और लोग बेटियों के पैदा होने पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए भारतीय राजनीति की वो बेटियां जिन्होंने दुनिया को दिखाई नई राह.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 9:02 AM

Daughters Days 2020: इन बेटियों ने Indian Politics में बनाई अपनी सबसे खास जगह | Prabhat Khabar

भारत में हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को डॉटर्स डे (बेटी दिवस) मनाया जाता है. इस बार यह 27 सितंबर को मनाया जा रहा है. यह बेटियों के समानता और सशक्तिकरण का दिवस है. यह दिन समाज, देश और दुनिया में बेटियों की अहमियत बताने के लिए मनाया जाता है. बेटियों के डॉटर्स डे की जरूरत उनको समाज में अहमियत देने के लिए शुरू की गई. आज हालात बदले हैं और लोग बेटियों के पैदा होने पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. हमारी खास पेशकश में देखिए भारतीय राजनीति की वो बेटियां जिन्होंने दुनिया को दिखाई नई राह.

Next Article

Exit mobile version