इनको देख दिल गाएगा ‘हर जनम मोहे, बिटिया ही दीजो’, यहां पर मिलें UPSC 2020 की टॉपर्स से…

दुनिया के टफेस्ट परीक्षाओं में से एक यूपीएससी में बेटियों ने भी अपना लोहा मनावाया है. जहां टॉप 25 में 12 बेटियों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं, टॉप तीन में दो और टॉप 15 में 7 बेटियों शामिल हैं. टॉप 25 में 13 पुरूष तो 12 महिलाएं शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 9:37 AM

बिटिया बेमिसाल: सबसे कठिन परीक्षा की टॉपर लाडली, IAS बनने का सपना पूरा | Prabhat Khabar

Daughter’s Day 2021: सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट आ गया. इसमें बिहार के शुभम कुमार ऑल इंडिया टॉपर रहे. लेकिन, दुनिया के टफेस्ट परीक्षाओं में से एक यूपीएससी में बेटियों ने भी अपना लोहा मनावाया है. जहां टॉप 25 में 12 बेटियों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं, टॉप तीन में दो और टॉप 15 में 7 बेटियों शामिल हैं. टॉप 25 में 13 पुरूष तो 12 महिलाएं शामिल हैं. डॉटर्स डे से पहले इन बेटियों ने साबित कर दिया कि चाहे कोई भी क्षेत्र क्यूं न हो बेटियां कहीं भी पीछे नहीं है. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version