profilePicture

जमशेदपुर में मिले थे दीपिका-अतनु, ऐसी है शादी की तैयारियां

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और ओलिंपियन दीपिका कुमारी आज पश्चिम बंगाल के रहनेवाले अपने साथी खिलाड़ी अतनु दास के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगी. विवाह मंडप की सजावट का काम अंतिम चरण में हैं. रांची के मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्‍वेट हॉल में विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कन्यादान करेंगे. प्रभात खबर ने दीपिका की शादी से कुछ देर पहले उनसे बात करने की कोशिश की. मौके पर छोटी सी बातचीत में दीपिका ने बताया कि साल 2008 में वह उनसे मिली थी और उनके स्‍वभाव ने उन्‍हें बेहद प्रभावित किया. देखें दीपिका कुमार से बातचीत का ये वीडियो...

By ArvindKumar Singh | June 30, 2020 4:14 PM
an image

जमशेदपुर में मिले थे दीपिका-अतनु, ऐसी है शादी की तैयारियां II  Deepika Kumari Marriage Preparations

Next Article

Exit mobile version