Defence Ministry ने जारी किया शेड्यूल, Agniveer की बहाली की प्रक्रिया होगी शुरू
Defence Ministry: सेना में बहाली के अग्निपथ स्कीम के लागू होने के बाद पहली बार बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जोनवार संभावित तिथि की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के अनुसार बिहार में सात अक्तूबर से बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 20 दिसंबर तक चलेगी.
Defence Ministry: सेना में बहाली के अग्निपथ स्कीम के लागू होने के बाद पहली बार बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जोनवार संभावित तिथि की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के अनुसार बिहार में सात अक्तूबर से बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 20 दिसंबर तक चलेगी. अग्निवीर नारियों को इस योजना के तहत 30,000 का पैकेज मिलेगा. इसके बाद, इसमें 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. इसका अभिप्राय हुआ दूसरे साल इनको ₹ 33,000, तीसरे साल ₹ 36,500 और चौथे साल ₹ 40,000 का पैकेज मिलेगा. देखिए वीडियो अग्निपथ स्कीम के तहत और क्या कुछ मिलेगी सुविधा….