दिल्ली और शायर मिर्जा गालिब. मिर्जा गालिब ने दिल्ली को लेकर एक शेर कहा है. ‘कुछ यक़ीं कुछ गुमान की दिल्ली, अनगिनत इम्तिहान की दिल्ली’. आज दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने लगी है. दिल्ली में होकर पुरानी दिल्ली की सैर आपको कई खूबियों से भर देगी. अब, दिल्ली के असली दिल पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक को संवारने का काम शुरू हो गया है. दरअसल, चांदनी चौक बदलने जा रहा है. शॉपिंग के दौरान आपको तंग गलियों से दो-चार नहीं होना होगा. सड़क पर धक्के खाने का मौका भी नहीं मिलेगा. आप आराम से खरीदारी कर सकेंगे. सड़क पर ना भीड़ होगा ना ही फालतू की ट्रैफिक. बताया जाता है कि चांदनी चौक सुबह 9 से रात 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड व्हीकल एरिया रहेगा. चांदनी चौक पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण योजना के पूरा होने के बाद ऐतिहासिक दिन लौटेंगे. देखिए हमारी खास पेशकश.
दिल्ली के दिल ‘चांदनी चौक’ को संवारने की पहल, बिना किसी टेंशन के आप कर सकेंगे शॉपिंग
दिल्ली और शायर मिर्जा गालिब. मिर्जा गालिब ने दिल्ली को लेकर एक शेर कहा है. कुछ यक़ीं कुछ गुमान की दिल्ली, अनगिनत इम्तिहान की दिल्ली. आज दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने लगी है. दिल्ली में होकर पुरानी दिल्ली की सैर आपको कई खूबियों से भर देगी. अब, दिल्ली के असली दिल पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक को संवारने का काम शुरू हो गया है. दरअसल, चांदनी चौक बदलने जा रहा है. शॉपिंग के दौरान आपको तंग गलियों से दो-चार नहीं होना होगा. सड़क पर धक्के खाने का मौका भी नहीं मिलेगा. आप आराम से खरीदारी कर सकेंगे. सड़क पर ना भीड़ होगा ना ही फालतू की ट्रैफिक. बताया जाता है कि चांदनी चौक सुबह 9 से रात 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड व्हीकल एरिया रहेगा. चांदनी चौक पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण योजना के पूरा होने के बाद ऐतिहासिक दिन लौटेंगे. देखिए हमारी खास पेशकश.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए