दिल्ली में सार्वजनिक छठ पूजा पर रोक, DDMA ने 15 नवंबर तक के लिए जारी की गाइडलाइंस
कोरोना संकट को देखते हुए सार्वजनिक छठ पूजा नहीं किए जाने का ऐलान किया गया है. त्योहारों को लेकर डीडीएमए ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है. यह गाइडलाइंस 15 नवंबर तक लागू रहेगी. जबकि, चार दिनों तक चलने वाला छठ पूजा 8 नवंबर से है.
Delhi Chhath Puja: बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में छठ पूजा धूमधाम से होती है. खासकर बिहार की छठ देश-दुनिया में प्रसिद्ध है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संकट को देखते हुए सार्वजनिक छठ पूजा नहीं किए जाने का ऐलान किया गया है. त्योहारों को लेकर डीडीएमए ने नई गाइडलाइंस भी जारी की है. यह गाइडलाइंस 15 नवंबर तक लागू रहेगी. इसके पहले छठ पूजा होगी. कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पहले ही बैन लगा रखा है.