Loading election data...

Delhi Coaching Haadsa: राव कोचिंग हादसे में मरने वाले छात्रों को मुआवजा

Delhi Coaching Haadsa: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग में छात्रों की मौत के बाद कोचिंग संस्थानों की ओर से पीड़ित परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का प्रस्ताव रखा है. राव कोचिंग के वकील मोहित सराफ ने कहा है कि 25 लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे.

By Neha Singh | August 2, 2024 7:11 PM
delhi coaching incident Rau's coaching centre और Drishti ias देगी मुआवजा
छात्रों के परिवार को मुआवजा

Delhi Coaching Haadsa: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग में छात्रों की मौत के बाद कोचिंग संस्थानों की ओर से पीड़ित परिवारों को पचास-पचास लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का प्रस्ताव रखा है. राव कोचिंग के वकील मोहित सराफ ने कहा है कि 25 लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे. और 25 लाख रुपये अगले 6 महीने में तब दिए जाएंगे जब कोचिंग के CEO अभिषेक गुप्ता जेल से बाहर आएंगे. सराफ ने कहा कि अभिषेक अगर 6 महीने के पहले बाहर आ जाते हैं तो बाकी के 25 लाख रुपये भी पहले ही दे दिए जाएंगे. अभिषेक गुप्ता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.स हादसे के बाद दिल्ली के कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है. इस लिस्ट में कोचिंग संस्था दृष्टि IAS का भी नाम शामिल है. दृष्टि के दो कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया है. इस बीच, दृष्टि IAS ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को दस-दस लाख रुपये देने की घोषणा की है. कोचिंग के संचालक विकास दिव्यकीर्ति की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि वो राव कोचिंग के स्टूडेंट्स की भी मदद करेंगे.

Also read: Delhi Coaching Accident Update: कोचिंग हादसा, अब तक 7 की गिरफ्तारी, 100 से अधिक संस्थानों पर कार्रवाई 

Exit mobile version