Loading election data...

DMRC ने ब्लू लाइन पर भी शुरू की सर्विस, नोएडा से गाजियाबाद और दिल्ली का सफर हुआ आसान

दिल्ली मेट्रो बुधवार की सुबह सात बजे से पिंक लाइन के साथ ही ब्लू लाइन पर भी चलनी शुरू हो गई. अनलॉक-4 के बीच दिल्ली मेट्रो ने नोएडा और गाजियाबाद के बीच सर्विस शुरू करके यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. कोरोना संकट के चलते 171 दिनों से ब्लू लाइन और पिंक लाइन सर्विस बंद थी. आखिरकार मुसाफिरों का इंतजार थम गया और एक बार फिर मेट्रो ने ब्लू लाइन पर सर्विस शुरू कर दी. सर्विस शुरू होने से नोएडा से वैशाली और गाजियाबाद जाने वालों को आसानी होगी. इसके साथ ही यात्री नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से द्वारका सेक्टर-21 का सफर कर सकेंगे. अगर वैशाली मेट्रो की बात करें तो सुबह 7 बजे से मेट्रो की सर्विस शुरू हो गई. मेट्रो स्टेशन के एक नंबर गेट को ही खोला गया है. सर्विस शुरू करने के साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का सख्त तौर पर पालन करने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही हर यात्री के शरीर का तापमान इंफ्रारेड थर्मामीटर से मापा जा रहा है. लिफ्ट को बंद रखा गया है. एस्क्लेटर के जरिए यात्रियों स्टेशन तक पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 6:35 PM

Coronavirus Update: Delhi Metro ने Blue Line पर शुरू की सर्विस | Prabhat Khabar

दिल्ली मेट्रो बुधवार की सुबह सात बजे से पिंक लाइन के साथ ही ब्लू लाइन पर भी चलनी शुरू हो गई. अनलॉक-4 के बीच दिल्ली मेट्रो ने नोएडा और गाजियाबाद के बीच सर्विस शुरू करके यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. कोरोना संकट के चलते 171 दिनों से ब्लू लाइन और पिंक लाइन सर्विस बंद थी. आखिरकार मुसाफिरों का इंतजार थम गया और एक बार फिर मेट्रो ने ब्लू लाइन पर सर्विस शुरू कर दी. सर्विस शुरू होने से नोएडा से वैशाली और गाजियाबाद जाने वालों को आसानी होगी. इसके साथ ही यात्री नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से द्वारका सेक्टर-21 का सफर कर सकेंगे. अगर वैशाली मेट्रो की बात करें तो सुबह 7 बजे से मेट्रो की सर्विस शुरू हो गई. मेट्रो स्टेशन के एक नंबर गेट को ही खोला गया है. सर्विस शुरू करने के साथ ही कोरोना संकट को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का सख्त तौर पर पालन करने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही हर यात्री के शरीर का तापमान इंफ्रारेड थर्मामीटर से मापा जा रहा है. लिफ्ट को बंद रखा गया है. एस्क्लेटर के जरिए यात्रियों स्टेशन तक पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version