वैक्सीनेशन के बावजूद डेल्टा प्लस का ‘खतरा’, विशेषज्ञों ने बताया कारण, गाइडलाइंस भूलना गलत

Coronavirus India Update: भारत में घटते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जुड़े मामलों के बीच चिंता डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई है. एक तरफ लगातार संक्रमण के मामले घटते जा रहे हैं. दूसरी तरफ डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है. सवाल यह है कि क्या वैक्सीन का कोर्स पूरा करने के बावजूद कोई कोरोना संक्रमित हो सकता है? तो, इसका जवाब है हां.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 8:27 PM

Vaccination बाद भी Corona Delta Plus Variant से खतरा, गाइडलाइंस मानना बेहद जरूरी | Prabhat Khabar

Coronavirus India Update: भारत में घटते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जुड़े मामलों के बीच चिंता डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई है. एक तरफ लगातार संक्रमण के मामले घटते जा रहे हैं. दूसरी तरफ डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. भारत में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर जोर दिया जा रहा है. सवाल यह है कि क्या वैक्सीन का कोर्स पूरा करने के बावजूद कोई कोरोना संक्रमित हो सकता है? तो, इसका जवाब है हां. विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का डेल्टा और डेल्टा वेरिएंट वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी को चकमा देने में सक्षम हैं. जैसा कि आप जानते हैं कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक है और ये ज्यादा तेजी से फैलता है. केंद्र सरकार ने डेल्टा प्लस वेरिएंट के ज्यादा से ज्यादा फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग की गति तेज करने की हिदायत भी दी है.

Next Article

Exit mobile version