तैयार है देवघर एयरपोर्ट, जानें कब से शुरू होगी उड़ान
देवघर इंटर नेशनल एयरपोर्ट के रन-वे का टेस्टिंग सफल हो गया. कोलकाता एयरपोर्ट से आयी एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया की टेक्नीकल टीम ने विशेष वाहन से रन-वे की टेस्टिंग पूरी की. करीब तीन घंटे तक रन-वे में वाहन से टेस्टिंग का कार्य पूरा किया गया.
उड़ान चालू करने से पहले रन-वे के किनारे मिट्टी को समतलीकरण किया जा रहा है. रन-वे की फाइनल टेस्टिंग सफल होने से अब देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी होगी. दिसंबर में ही तीन एयरक्रॉफ्ट कंपनियां इंडिगो, एयर एशिया व स्पाइजेट की टीम देवघर एयरपोर्ट का जायजा लेने आयेगी.