देवघर को देवों की नगरी कहा जाता है. यहां कई देवी देवताओं के मंदिर स्थापित हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों में एक यहां बाबा बैद्यनाथ का मंदिर है. यहां से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित करनीबाग में नौलखा मंदिर है. यहां बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित है. इनके दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है. यह मंदिर वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है. 146 फीट ऊंचे नौलखा मंदिर का निर्माण पश्चिम बंगाल के पथुरिया घाट राज घराने की रानी चारूशिला के द्वारा 1941 में कराया गया था. कहा जाता है कि इसके निर्माण में 9 लाख रुपये की लागत आई थी. इसलिए इसका नाम नौलखा मंदिर पड़ा है.
Advertisement
Naulakha Temple: देवघर का नौलखा मंदिर, नाम के पीछे है रोचक कहानी, देखें वीडियो
146 फीट ऊंचे नौलखा मंदिर का निर्माण पश्चिम बंगाल के पथुरिया घाट राज घराने की रानी चारूशिला के द्वारा 1941 में कराया गया था. कहा जाता है कि इसके निर्माण में 9 लाख रुपये की लागत आई थी. इसलिए इसका नाम नौलखा मंदिर पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement