बिहार में अपराधी अगर नहीं सुधरे तो उन्हें परलोक भेज दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के पहले कार्यकाल 2005 से 2010 की सरकार की तरह फिर से अपराध पर नियंत्रण के लिए अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी. यह बात उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय में कही.
डिप्टी सीएम ने अपराधियों के साथ भ्रष्ट अधिकारियों को भी चेतावनी दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बालू, शराब और भू-माफियाओं को पनाह देने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की भी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं. भ्रष्ट अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार से कमाई करने वाले अधिकारियों की संपत्ति जब्त की जाएगी. सभी जिलों में एसटीएफ का गठन किया जाएगा. ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हर हाल में बिहार से गुंडों और माफियाओं का सफाया कर दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से अपराधियों के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी इस कार्रवाई से नहीं बच सकता, चाहे वो किसी राजनीतिक दल के संरक्षण में ही क्यों ने हो. डिप्टी सीएम ने बालू की कालाबाजारी करने वाले बालू माफियाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसे बालू कारोबारियों का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है, जो बालू स्टॉक करते हैं.
यह भी पढ़ें:
पीएम नरेंद्र मोदी का अलग व्यक्तित्व आया दुनिया के सामने, जीतन राम मांझी ने क्यों कहा ऐसा
औरंगाबाद श्रेया हत्याकांड: मौत के चार दिन बाद भी प्रदर्शन जारी, आगजनी कर NH19 किया जाम
भीषण गर्मी को लेकर पटना और गया के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, डीएम ने जारी किया आदेश