Loading election data...

लॉकडाउन में छूट पर डब्ल्यूएचओ सख्त, भारत में तीन दिनों में 10 हजार नये मामले

भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ और यह 17 मई तक जारी रहेगा. फिलहाल लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं. इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन, बढ़ रहा है तो संक्रमण का लगातार आंकड़ा. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक 52,952 लोग संक्रमित हैं और 17 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीन दिनों में ही कोरोना संक्रमण के दस हजार मामले सामने आए हैं.

By Abhishek Kumar | May 7, 2020 5:26 PM

Coronavirus : Lockdown में छूट पर WHO सख्त, India में तीन दिनों में 10 हजार मामले | Prabhat Khabar
दुनियाभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. मौतों के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है. जबकि, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ और यह 17 मई तक जारी रहेगा. गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक 52,952 लोग संक्रमित हैं और 17 सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीन दिनों में ही कोरोना संक्रमण के दस हजार मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन में भी संक्रमण का सिलसिला थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है. 

Next Article

Exit mobile version