Loading election data...

2016 में ही बन जाता कोरोना का वैक्सीन, फिर कहां चूक गयी दुनिया

2002 और 2016 में वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका बनाने के काफी करीब पहुंच चुके थे. कामयाबी हाथ आने ही वाली थी लेकिन सबकुछ रोक देना पड़ा.

By SurajKumar Thakur | April 16, 2020 5:44 PM

2016 में ही बन जाता कोरोना का वैक्सीन, फिर कहां चूक गयी दुनिया II Vaccine for Covid 19

कोरोना संकट के बीच सबकी निगाह इसके वैक्सीन पर लगी है..सबको इंतजार है कि वैक्सीन जल्द से जल्द बना लिया जाये..लेकिन, क्या आपको पता है कि साल 2002 में ही कोरोना वायरस का टीका बना लिया गया था. साल 2016 में तो वैक्सीन ने मंजूरी का पहला चरण भी पूरा कर लिया था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि आज दुनिया कोरोना संकट में त्राहिमाम कर रही है लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. एक लाख से ज्यादा की आबादी काल के गाल में समा चुकी है. समय बीतता जा रहा है. वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन कब तैयार होगा, ये पता नहीं.

Next Article

Exit mobile version