Loading election data...

देवभूमि में गोलू देवता का मंदिर, एक चिट्ठी से मिल जाएगा न्याय, मनोकामना पूरी होने पर घंटी चढ़ाने की प्रथा

गोलू देवता का मंदिर अल्मोड़ा से 14 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ हाईवे पर है. गोलू देवता के मंदिर पर पहुंचते ही अनोखा दृश्य दिखता है. मंदिर में जाते ही अनगिनत घंटियां नजर आती हैं. इतनी घंटियां हैं कि आप गिन भी नहीं सकते हैं. मनोकामना पूरी होने पर लोग घंटियों को चढ़ाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2021 4:08 PM

God Of Justice Golu Devta: यहां एक चिट्ठी भेजने से मिल जाता है न्याय | Prabhat Khabar

God Of Justice Golu Devta: देवभूमि उत्तराखंड में कई देवी-देवताओं के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं. इनमें से एक गोलू देवता का मंदिर है. इन्हें न्याय का देवता भी माना जाता है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा के पास गोलू देवता का मंदिर है. मान्यता है कि मंदिर में केवल चिट्ठी भेजने से ही मुराद पूरी हो जाती है. गोलू देवता का मंदिर अल्मोड़ा से 14 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ हाईवे पर है. गोलू देवता के मंदिर पर पहुंचते ही अनोखा दृश्य दिखता है. मंदिर में जाते ही अनगिनत घंटियां नजर आती हैं. इतनी घंटियां हैं कि आप गिन भी नहीं सकते हैं. मनोकामना पूरी होने पर लोग घंटियों को चढ़ाते हैं.

Next Article

Exit mobile version