झारखंड में हर दिन हो रही 5 हत्याएं, हेमंत सोरेन राज में कानून-व्यवस्था बदहाल, बाघमारा में बोले बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर) को सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में कानून-व्यवस्था बदहाल है. हर दिन राज्य में पांच लोगों की हत्या हो रही है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बृहस्पतिवार (26 अक्टूबर) को सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के राज में कानून-व्यवस्था बदहाल है. हर दिन राज्य में पांच लोगों की हत्या हो रही है. लूट, बलात्कार की घटनाएं हो रहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि यह बीजेपी नहीं कह रही, केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था की इतनी बुरी दशा पहले कभी नहीं थी. बाबूलाल मरांडी या अर्जुन मुंडा की सरकार में अपराधी अपराध करने से डरते थे. लेकिन, जब भी हेमंत सोरेन की सरकार बनती है, अपराधी बेखौफ हो जाते हैं. बेलगाम हो जाते हैं. इसलिए अगले साल होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सूबे की हेमंत सोरेन सरकार को पराजित कर एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाएं, ताकि प्रदेश का विकास सुनिश्चित हो सके. वीडियो में देखें ढुलु महतो के विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी ने और क्या-क्या कहा…