झारखंड के गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में सोमवार को जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ कैदी वार्डों की जांच की गयी. कैदियों को दिए जानेवाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन का निर्देश अधिकारियों को दिया. पांच घंटे की छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी है. धनबाद के उपायुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी वार्डों की जांच की गयी. भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. 16 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाना है. इनमें से नौ खूंखार कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. अन्य कैदियों को जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा. धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद से धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अमन सिंह की हत्या को लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है. अमन सिंह हत्याकांड के बाद से धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस लगातार धनबाद जेल की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी क्रम में सोमवार को डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में मंडलकारा में छापेमारी की गयी.
Advertisement
VIDEO: धनबाद जेल में छापेमारी, डीसी वरुण रंजन ने जेल मैनुअल को लेकर दिया ये निर्देश
धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद से धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अमन सिंह की हत्या को लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement