Dhanteras 2022 Date And Time: धनतेरस की सही डेट और खरीदारी का क्या है मुहूर्त
Dhanteras 2022 Date And Time: धनतेरस की तारीख को लेकर संशय में हैं तो जान लें कि इस साल धनतेरस पूजा का समय 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे से 8 बजकर17 मिनट के बीच रहेगा.
Dhanteras 2022 Date And Time: दिवाली का पहला दिन धनतेरस या धनत्रयोदशी के रूप में मानाया जाता है. धनतेरस को धन और समृद्धि का त्योहार माना जाता है. इस साल धनतेरस की सही तारीख को लेकर कंफ्यूजन है. कुछ का मानना है कि धनतेरस 22 अक्टूबर को है, वहीं, कुछ का मानना है कि यह पर्व 23 अक्टूबर को मनाया जायेगा. आप भी धनतेरस की तारीख को लेकर संशय में हैं तो जान लें कि इस साल धनतेरस पूजा का समय 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे से 8.17 बजे के बीच रहेगा.
धनतेरस पर लोग आमतौर पर सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदते हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि यह सौभाग्य, समृद्धि लाती है. धनतेरस के दिन कुछ सामान खरीदने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, वहीं कुछ सामानों की खरीदारी से इस दिन बचना चाहिए. वरना सौभाग्य के बजाय दुर्भाग्य हो सकता है. आगे पढ़ें उन वस्तुओं के बारे में, जिन्हें आपको इस दिन खरीदने से बचना चाहिए. वहीं ऐसी वस्तुओं की लिस्ट भी देखें जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.