लॉकडाउन का असर: सुकून में है प्रकृति, 30 साल बाद दिखा धौलाधर पर्वत

धौलाधर पर्वत श्रृंखला बीते 30 सालों में पहली बार जालंधर से देखी जा सकती है, नंगी आंखों से.

By SurajKumar Thakur | April 4, 2020 7:42 PM

लॉकडाउन का असर, 30 साल बाद दिखी धौलाधर पर्वत श्रृंखला II CoronaVirus Effect  II  lockdown Effect

प्रकृति क्या थी और हमने क्या कर दिया. एक ट्वीटर यूजर का ये ट्वीट हिमाचल में मौजूद धौलाधर पर्वत श्रेणी को लेकर किया गया है. लेकिन, ये लाइन लिखी क्यों गयी होगी. क्योंकि धौलाधर पर्वत श्रृंखला बीते 30 सालों में पहली बार जालंधर से देखी जा सकती है, नंगी आंखों से.

Exit mobile version