Rashifal, Diwali 2020, Panchang, Aaj ka Rashifal, Horoscope today, Amavasya 2020: आज 14 नवंबर को दिवाली ही नहीं, बल्कि अमावस्या में काली पूजा, लक्ष्मी पूजन और उल्का भ्रमण भी मनाया जायेगा. ऐसे में आइये जानते हैं, मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए आज का शनिवार कैसा रहने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा से किनके भाग्य का होगा उदय और किन्हें इस दीपावली सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही साथ जानें आज का शुभ मुहूर्त, पंचांग, लक्ष्मी-गणेश और काली पूजन विधि..
कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी दिन -01:49 उपरांत आमावश्या
श्री शुभ संवत- 2077, शाके- 1942, हिजरी सन-1441-42
सूर्योदय-06:36
सूर्यास्त -05:24
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- स्वाति उपरांत विशाखा, आयुष्मान- योग, श – करण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य -तुला, चंद्रमा- तुला, मंगल- मीन, बुध- तुला, गुरु- मकर, शुक्र- कन्या, शनि- मकर, राहु -वृष, केतु -वृश्चिक,
प्रात: 07:43 – 09:23 बजे तक शुभ
दोपहरः 12:42 – 02:21 बजे तक चर
दोपहर 02:21 – 04:01 बजे तक लाभ
शाम 04:01 – 05:40 बजे तक अमृत
रात 07:20 – 08:40 बजे तक लाभ
रात 10.01– 11.21 बजे तक शुभ
रात 11.21 – 00.42 बजे तक अमृत
उपायः तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काले तिल डालें और इसे शिवलिंग पर अर्पित करें।
आराधनाः ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
खरीदारी के लिए शुभ समयः शाम 04:01 – 05:40 बजे तक अमृत
राहू काल 08.29– 10.11 सुबह
दिशाशूल-पूर्व,शनिवार
Also Read: Diwali Weather Forecast: आज दक्षिणी हिस्सों में व्यापक वर्षा तो उत्तर भारत में बर्फबारी के आसार, जानें झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
Also Read: Happy Diwali 2020 Wishes, Images, Quotes, Messages: यहां से मनाएं अपनों की दिवाली, बांटें खुशियां, भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं