Loading election data...

Diwali 2020: भारत में आतिशबाजी का सफर, कब पहली बार पटाखों पर लगा था बैन? Special Report

Diwali 2020: दिवाली के त्याहोर पर आतिशबाजी की परंपरा काफी पुरानी है. इस साल कई राज्यों में पटाखे पर बैन लगाया गया है. जबकि, कई राज्यों में पटाखे फोड़ने के लिए समय निर्धारित किया गया है. आज बात करते हैं पटाखे मतलब आतिशबाजी के इतिहास की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2020 2:32 PM

Diwali 2020: India में आतिशबाजी का इतिहास और कब पहली बार लगा था बैन | Prabhat Khabar

Diwali 2020: दिवाली के त्याहोर पर आतिशबाजी की परंपरा काफी पुरानी है. इस साल कई राज्यों में पटाखे पर बैन लगाया गया है. जबकि, कई राज्यों में पटाखे फोड़ने के लिए समय निर्धारित किया गया है. आज बात करते हैं पटाखे मतलब आतिशबाजी के इतिहास की. दरअसल, दिवाली पर आतिशबाजी के बिना कुछ अधूरा रह जाता है. भगवान श्रीराम लंका विजय करके लौटे तो घर-घर दीपक जलाए गए थे. उसी वक्त से दीपोत्सव शुरू हुआ था. लेकिन, आतिशबाजी कब से शुरू हुई?

Exit mobile version