Diwali 2021: कम आवाज वाले ग्रीन पटाखों से करें ‘हैप्पी दिवाली’, खास है इस बार पटाखों का बाजार
दिवाली को प्रदूषण रहित बनाने के लिए इस बार ग्रीन पटाखों से लोगों को हैप्पी दिवाली कहें. दिवाली पर पटाखें बैन करने या समय सीमा निर्धारित करने की कयासों के बीच प्रदूषण रहित पटाखें बाजार में आ चुके हैं. लोग जम कर इन पटाखों की खरीदारी भी कर रहे हैं.
दिवाली को प्रदूषण रहित बनाने के लिए इस बार ग्रीन पटाखों से लोगों को हैप्पी दिवाली कहें. दिवाली पर पटाखें बैन करने या समय सीमा निर्धारित करने की कयासों के बीच प्रदूषण रहित पटाखें बाजार में आ चुके हैं. लोग जम कर इन पटाखों की खरीदारी भी कर रहे हैं. फुलझड़ी से लेकर अनार और रॉकेट सभी तरह के पटाखें आपको कम आवाज और प्रदूषण रहित मिलेंगे. देखें पूरी खबर..