VIDEO : ज्योतिषाचार्य से जानें धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज पर दीप जलाने का विधान
Diwali 2023 : देश भर में दिवाली के त्योहार की रौनक है. 10 नवंबर को धनतेरस और 12 को दीपावली है.धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज यह पंचपर्व का उत्सव है . कहा जाए तो पांचों दिन दीप जलाने का विधान है, आइए ज्योतिषाचार्य से समझते हैं किस दिन, कितने और कैसे दीप जलाने चाहिए.
Diwali 2023 : दीपावली का त्योहार यानी दीपोत्सव. धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज यह पंचपर्व का उत्सव है . पांचों दिन दीप जलाने का विधान है. ज्योतिषाचार्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज के अनुसार धनतेरस के दिन सबसे पहले घर में पूजन स्थल में माता लक्ष्मी के सामने घी के दिए जलाएं . सर्वप्रथम घर के पूजन स्थल में, घर के पानी वाले स्थान में, रसोई में, घर के मुख्य द्वार में पांच दिए जलाने चाहिए . घर के पास के मंदिर, देवालय, शिवालय में बट और पीपल वृक्ष के पास यदि कोई नदी तालाब हो तो वहां भी दीप जलाना चाहिए. कूड़े के ढेर के पास भी दीपक जलना चाहिए. छोटी दिवाली के दिन कम से कम 14 दिए जलाएं दीपावली के दिन प्रकाश उत्सव होने के कारण अपनी सामर्थ के अनुसार यथा संभव ज्यादा से ज्यादा दीपक जलाएं. मुख्य द्वार पर कम से कम 5 दीये जलाएं. इसके अतिरिक्त गोवर्धन पूजा, भैया दूज के दिन पांच-पांच दीपक भी जलाएं जा सकते हैं.