Diwali 2023 : दीपावली में दीयों की रोशनी अंधेरा को हटाकर नया प्रकाश लाती है. ये उम्मीदों का दीपक होता है जिसमें सुख- समृद्धि की कामना छिपी होती है. आपके हमारे घरों में जो दीपक जलता है या बनता है उसके पीछे मिट्टी के साथ कुम्हारों की मेहनत छिपी होती है. दिवाली को लेकर चार महीने पहले से ही दीप बनाने की तैयारियां शुरू हो जाती है. पूरा परिवार मिलकर इसमें लगा रहता है. इस लोगों में भी चाइनीज उत्पादों की बजाय माटी के उत्पादों की ओर अधिक रूझान बढ़ा है जिससे कुम्हारों में भी उम्मीद है. यह दिवाली उनके घरों को भी रौशन करेगी.इनके घर- परिवार में भी दिवाली की खुशियां दोगुनी हो सकती है अगर हम सब भी इनके परिश्रम को सम्मान दें.
Advertisement
VIDEO : दीपों के बाजार से कुम्हारों की बढ़ी उम्मीदें , इस दिवाली उनके घर भी होंगे रोशन
Diwali 2023 : दीपावली को लेकर घर और बाहर रौनक बढ़ने लगी है. लोगों ने तैयारियां तेज कर दी है. बाजार भी सज गए हैं. दिवाली दीपक की जगमग रोशनी का त्यौहार है जिसकी लौ अमावस की रात को जगमगाते हैं. इस बार लोग भी मिट्टी के दीयों की ओर हाथ बढ़ा रहे हैं. इससे इसे बनाने वालों में उम्मीद की लौ जगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement