Aligarh News: डीएम का अनोखा अंदाज, UPSC छात्र- छात्राओं को कहानी सुना कर दिया ज्ञान
अलीगढ़ के जिलाधिकारी अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को मालवीय पुस्तकालय पहुंचे. जहां तैयारी कर रहे छात्रों के साथ वार्तालाप किया. इस दौरान छात्रों के लंच बॉक्स का स्वाद चखा. साथ ही छात्रों को सफलता के टिप्स भी दिए. छात्रों के साथ फोटो खिंचवाई.
Aligarh News: अलीगढ़ के जिलाधिकारी अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. शनिवार को मालवीय पुस्तकालय पहुंचे. जहां तैयारी कर रहे छात्रों के साथ वार्तालाप किया. इस दौरान छात्रों के लंच बॉक्स का स्वाद चखा. साथ ही छात्रों को सफलता के टिप्स भी दिए. छात्रों के साथ फोटो खिंचवाई. जिलाधिकारी ने छात्रों को एकाग्रचित्त हो कर अध्ययन करने की नसीहत दी. साथ ही नियमित योग और प्राणायाम की सलाह दी. अलीगढ़ जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह मालवीय पुस्तकालय में संचालित मार्गदर्शिका कोचिंग के UPPCS में कामयाब 6 छात्रों को सम्मानित करने पहुंचे थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र- छात्राओं को कहानी सुना कर ज्ञान दिया. डीएम ने तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के संस्मरणों, उदाहरणों के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के गुरु मंत्र सिखाए. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में निरंतरता का अपना विशेष महत्व है. निरंतर प्रयास से लक्ष्य को आसानी से भेदा जा सकता है. इतिहास गवाह है कि जीत सदैव कछुए की हुई है. उन्होंने अभ्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रिक्त पदों की चिंता किए बिना पूरी तन्मयता, लगन, एकाग्रचित्त होकर निरंतरता के साथ अध्ययन करें. सफलता अवश्य कदम चूमेगी. परीक्षा कोई छोटी या बड़ी नहीं होती, सपने छोटे और बड़े होते हैं. उन्होंने असफल होने वाले अभ्यार्थियों से कहा कि यदि आप लक्ष्य नहीं भेद सकें, तो अपने आप को असफल मत मानिए. जीवन बहुरंगी होता है, उसे खुल कर जियो. जिंदगी हमको हर पल कुछ न कुछ सिखाती है. निराश होने की आवश्यकता नहीं है.