डॉ. बिधानचंद्र राय की याद में मनाया जाता है Doctors Day, जो डॉक्टर, अध्यापक और मुख्यमंत्री भी थे
डॉ. बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई साल 1882 को पटना जिले के बांकीपोर गांव में हुआ था. डॉ. बिधानचंद्र राय ने कोलकाता से मेडिकल की पढ़ाई की.
डॉ. बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई साल 1882 को पटना जिले के बांकीपोर गांव में हुआ था. डॉ. बिधानचंद्र राय ने कोलकाता से मेडिकल की पढ़ाई की. इसके बाद लंदन से एमआरसीपी और एफआरसीएस की उपाधि हासिल की. उन्होंने चिकित्सक के तौर पर काम किया. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. डॉ. बिधानचंद्र रॉय 14 जनवरी 1948 को पश्चिम बंगाल के सीएम बने. 01 जुलाई 1962 तक मृत्युपर्यंत वो पश्चिम बंगाल के सीएम रहे.