Doctors Tips: गठिया से हैं परेशान तो जड़ से खत्म करने का ये है सस्ता उपाय
Doctors Tips: रांची के रुमेटोलॉजिस्ट डॉ विंध्याचल कुमार गुप्ता ने बताया कि गठिया में कुछ सामान्य जांच के बाद एक या दो दवा से बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है.
Doctors Tips: रांची-गठिया की बीमारी से परेशान हैं या शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं तो टेंशन नहीं लें. रांची के रुमेटोलॉजिस्ट डॉ विंध्याचल कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ सामान्य जांच के बाद एक या दो दवा से बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है. जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या को लोग अक्सर हल्के में लेते है, लेकिन यह आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है. यह लक्षण गठिया का होता है. अगर समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर के पास मरीज पहुंच जाये तो इलाज का खर्च भी कम आता है और जटिलता भी कम होती है. रुमेटोलॉजी हड्डी की बीमारी का वह विभाग है, जिसमें दवाओं से इलाज किया जाता है. जब सर्जरी की नौबत आती है तो आर्थोपेडिक सर्जन के पास इलाज के लिए भेजा जाता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.