आप भी कल से हवाई यात्रा पर जा रहे हैं तो जानिए क्या नियम-शर्तें हैं?
घरेलू विमान यात्रा के लिए उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचलप्रदेश, जम्मू कश्मीर और कर्नाटक ने गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत घरेलू विमानों से इन राज्यों में पहुंचने वाले यात्रियों को होम कोरेंटीन रहना होगी. कर्नाटक में सात जबकि उत्तरप्रदेश में 14 दिनों के लिए होम कोरेंटीन रहने के निर्देश दिए गये हैं. पंजाब और जम्मू कश्मीर में हवाई यात्रियों के लिए दो हफ्ते की होम कोरेंटीन की शर्त लगायी गयी है.
देश में जारी कोरोना संकट के बीच 25 मई से घरेलू हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. कोरोना संकट को देखते हुए हवाई यात्रा के कई नियमों में बदलाव किये गये हैं. आपको भी हवाई यात्रा करनी है तो आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करना होगा. हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आरोग्य सेतु की अनिवार्यता को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है. इसी बीच घरेलू विमान यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और कर्नाटक ने गाइडलाइंस जारी की है. इसके तहत घरेलू विमानों से इन राज्यों में पहुंचने वाले यात्रियों को होम कोरेंटीन रहना होगी. कर्नाटक में सात जबकि उत्तरप्रदेश में 14 दिनों के लिए होम कोरेंटीन रहने के निर्देश दिए गये हैं. पंजाब और जम्मू कश्मीर में हवाई यात्रियों के लिए दो हफ्ते की होम कोरेंटीन की शर्त लगायी गयी है.