Donald Trump हश मनी केस में दोषी करार, जानें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इसका क्या होगा असर

मामले में दोषी ठहराए जानें के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कोर्टरूम के बाहर कहा कि कुछ गलत नहीं किया है और मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. हमारी लड़ाई अभी जारी है और असली फैसला 5 नवंबर को जनता करेगी. बताया जा रहा है कि मामले में ट्रंप को ज्यादा से ज्यादा 4 साल की सजा हो सकती है. हालांकि जेल जाने के बाद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकता है.

By Abhishek Anand | May 31, 2024 3:06 PM
डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में दोषी ठहराए जानें का राष्ट्रपति चुनाव पर क्या होगा असर ?

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बुरी खबर आई है. दरअसल, उन्हें हश मनी (Hush Money) मामले में दोषी ठहराया गया है. मामले पर दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय ज्यूरी के द्वारा उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया गया.

अमेरिका के इतिहास इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली जिसके बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं…जैसे क्या वे राष्ट्रपति चुनाव अब लड़ सकेंगे ? मामले में दोषी ठहराए जानें के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कोर्टरूम के बाहर कहा कि कुछ गलत नहीं किया है और मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. हमारी लड़ाई अभी जारी है और असली फैसला 5 नवंबर को जनता करेगी. बताया जा रहा है कि मामले में ट्रंप को ज्यादा से ज्यादा 4 साल की सजा हो सकती है. हालांकि जेल जाने के बाद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकता है. यही नहीं, जेल में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव में यदि वे जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें पद की शपथ लेने से भी नहीं रोका जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version