डॉ. जून अल्मीडा(Dr. June Almeida) : महिला वैज्ञानिक, जिन्होंने 56 साल पहले ढूंढ़ा था ‘कोरोना वायरस’

इस समय डर का दूसरा नाम कोरोना वायरस है.....हर तरफ इसी की चर्चा है...हर रोज सुर्खियों में इस वायरस की वजह से संक्रमित होने वालों और मरने वालों का आंकड़ा होता है....लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस कई सालों से अस्तित्व में है.....आज से 56 साल पहले ही इसकी खोज हो चुकी थी.....लेकिन तब ये इतना घातक नहीं था.....इसबार जानलेवा हो गया है... सवाल है कि आज से 56 साल पहले इसकी खोज किसने की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना वायरस का पता लगाया था एक महिला वैज्ञानिक ने. इस वैज्ञानिक का नाम था डॉ जून अल्मीडा(Dr. June Almeida)...इनकी पैदाइश स्कॉटलैंड की थी....इन्होंने ही साल 1964 में कोरोना वायरस की खोज की थी.

By ArvindKumar Singh | April 22, 2020 1:46 PM

डॉ. जून अल्मीडा: महिला वैज्ञानिक, जिन्होंने 56 साल पहले ढूंढ़ा था 'कोरोना वायरस'

Exit mobile version