भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन की 4 कहानियां

ओड़िशा के रायरंगपुर के छोटे से गांव बैदापोसी में अभावों में पली-बढ़ीं द्रौपदी मुर्मू के बारे में उनके शिक्षक बासुदेव बेहरा बताते हैं कि एक बार भारी बारिश से गांव का नाला उफना रहा था. उफनते नाले को तैर कर पार करते हुए वह स्कूल पहुंचीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 2:26 PM

भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जीवन की 4 कहानियां

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र आज नयी अंगड़ाई ले रहा है. करीब 140 करोड़ जनसंख्या वाला हमारा भारत अपने पहले नागरिक के तौर पर आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला द्रौपदी मुर्मू को आसीन कर दिया. देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर आज द्रौपदी मुर्मू शपथ ने ले लीं. गौरतलब है कि द्रौपदी मुर्मू झारखंड की पहली महिला राज्यपाल (2015- 2021) भी रह चुकी है. इस दौरान उनका कार्यकाल पूरी तरह बेदाग रहा था. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाये जाने के बाद लोग जीवन के संघर्ष के बारे में जानना चाह रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े 4 किस्से बताने जा रहे हैं जो आपको प्रेरित भी करेगी.

ओड़िशा के रायरंगपुर के छोटे से गांव बैदापोसी में अभावों में पली-बढ़ीं द्रौपदी मुर्मू के बारे में उनके शिक्षक बासुदेव बेहरा बताते हैं कि एक बार भारी बारिश से गांव का नाला उफना रहा था. उफनते नाले को तैर कर पार करते हुए वह स्कूल पहुंचीं. शिक्षक के साथ भुवनेश्वर पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ गयीं और तत्कालीन मंत्री कार्तिक टुडू से कहा-मेरे गांव में हाइ स्कूल नहीं है, मुझे आगे पढ़ना है. जिसके बाद उनका दाखिला भुवनेश्वर के आदिवासी आवासीय स्कूल में हुआ.

The world’s largest democracy is taking a new shape today. Our India, with a population of about 140 crores, has placed Draupadi Murmu, a woman representing the tribal class, as its first citizen. Draupadi Murmu took oath as the 15th President of the country today. Significantly, Draupadi Murmu has also been the first woman governor of Jharkhand (2015-2021). During this his tenure was completely spotless. After being made the presidential candidate, people are wanting to know about the struggle of life. In such a situation, today we are going to tell you 4 stories related to his life which will also inspire you.

Draupadi Murmu, who grew up in the small village of Baidaposi in Rairangpur, Odisha, tells about her teacher Basudev Behera that once the drain of the village was overflowing due to heavy rains. She reached the school by swimming across the overflowing drain. Draupadi Murmu, who reached Bhubaneswar with the teacher, climbed on the stage during a program and told the then minister Karthik Tudu – there is no high school in my village, I have to study further. After which he was admitted to the tribal residential school in Bhubaneswar.

Next Article

Exit mobile version