DRDO की सुपरसोनिक मिसाइल SMART की खासियत क्या है
सुपरसोनिक मिसाइल स्मार्ट असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो है. दावा है कि इसकी मदद से भारत की सैन्य क्षमता में इजाफा होगा.
रक्षा क्षेत्र में भारत ने एक औऱ उपलब्धि हासिल की है. भारत ने अपनी सैन्य क्षमता में और इजाफा कर लिया है. ऐसे वक्त में, जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव है. भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल स्मार्ट का सफल परीक्षण किया. इसका पूरा नाम सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो है. दावा है कि इसकी मदद से भारत की सैन्य क्षमता में इजाफा होगा. सुपरसोनिक मिसाइल स्मार्ट का परीक्षण ओड़िशा के व्हीलर द्वीप से किया गया.
Posted By- Suraj Kumar Thakur