Viral Video: बीयर पीकर नशे में झूमता दिखा गाय, देख लोग रह गये हैरान, वीडियो वायरल
Viral Video: बीयर पीकर नशे में झूमती गाय को देख लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन. देखिए ये वायरल वीडियो.
Viral Video: एक बड़ा ही अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाय नशे कि हालत में इधर-उधर रास्ते पर गिरती हुई नजर आ रही है. दरशल घर के बाहर खड़ी गाय घर का दरवाजा खुला देख घर के अंदर आ जाती है और घर में रखा बीयर पी जाती है. जिसके बाद गाय को घर के बाहर नशे कि हालत में चल कर आते हुई देखा जा सकता है. नशे मे होने के कारण गाय को खुद पर काबू नहीं रह पाता है. वह सीधा चलने की कोशिश में बैलेंस खो कर जमीन पर बड़े ही अनोखे अंदाज में गिर जाती है. जिसे देख लोग अपनी हंसी रोके-रोक नहीं पाते है. वीडियो में सुना जा सकता है कि एक आदमी वीडियो बनाते हुए जोरो से हंस रहा है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया लोगों ने पूरा कमेंट बॉक्स मजेदार कमेंट्स से भर दिया. एक यूजर मजाकिया अंदाज में लिखता है ‘बीयर क्या बाल्टी में रखी थी’. वही दूसरा यूजर लिखता है ‘बीयर ड्रम में रखा था या क्या खुद ही घर में बनाते हो’. इस वीडियो ने सच में लोगों को खूब हंसाया है.
यह भी पढ़े:Viral video: महाकुंभ में नॉन वेज बनता देख बाबा भड़के, आदमी कि की जम कर पिटाई