VIDEO: डुमरी उपचुनाव में वोटों की गिनती को लेकर कैसी है तैयारी?
डुमरी विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के साथ ही सभी ईवीएम को पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में बनाए गए वज्र गृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. आठ सितंबर की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती की जाएगी.
गिरिडीह, बिनोद शर्मा-डुमरी विधानसभा उपचुनाव खत्म होने के साथ ही सभी ईवीएम को पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर में बनाए गए वज्र गृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है. आठ सितंबर की सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती की जाएगी. आपको बता दें कि 5 सितंबर को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ था. गिरिडीह के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना केंद्र में 16 टेबल ईवीएम के लिए व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा एक टेबल ईटीपीबीएस के लिए उपलब्ध होगा. एक आरओ का टेबल होगा, जिसमें पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उन्होंने बताया कि 14 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण हो जायेगा. इसके लिए 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति मतगणना केंद्र के अंदर की गयी है. गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सभी ईवीएम को बाजार समिति परिसर में बनाए गए वज्र गृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन भी केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डुमरी उपचुनाव को लेकर मतगणना आठ सितंबर को गिरिडीह बाजार समिति में होगी. मतगणना से एक दिन पहले झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वह नावाडीह में पूजा-अर्चना कीं. इसके साथ ही भजन में भाग लीं. वह यहां पर करताल बजाती नजर आयीं.