Durga Puja 2023 Ranchi Puja Pandal: ओसीसी क्लब में बनेगा काल्पनिक मंदिर, होगा आकर्षण का केंद्र
Durga Puja 2023 Ranchi Puja Pandal: दुर्गा पूजा की तैयारी होती हर ओर दिख रही है. इस त्योहार में पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में दुर्गा मां को पंडाल में रखने की परंपरा है. आपको बता दे इस साल झारखंड की राजधानी रांची में ओसीसी क्लब में काल्पनिक मंदिर के ऊपर रंगोली को दिखायेगा.
दुर्गा पूजा की तैयारी होती हर ओर दिख रही है. इस त्योहार में पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में दुर्गा मां को पंडाल में रखने की परंपरा है. आपको बता दे इस साल झारकंड की राजधानी रांची में.ओसीसी क्लब व पूजा समिति बांग्ला स्कूल ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड काल्पनिक मंदिर के ऊपर रंगोली को दिखायेगा. पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है. वह लोग पिछले कई माह से यह कार्य कर रहे हैं. पंडाल की ऊंचाई 35 फीट, लंबाई 110 फीट और चौड़ाई 90 फीट है.