Dussehra Puja: इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें साल अच्छा रहने वाला है या बुरा

Dussehra कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. इस बार शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा का आगमन एवं प्रस्थान दोनों एक ही वाहन पर हो रहा है. भगवती हाथी पर आयेंगी और इसी वाहन से प्रस्थान भी करेंगी. यह आने वाले वर्ष के लिए शुभ संकेत है. इस वाहन पर आगमन एवं प्रस्थान से जलाधिक्य का योग बनता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 5:50 PM

Shardiya Navratri 2022: इस बार हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जाने इस वाहन का क्या है शुभ संकेत

नौ दिनी शारदीय नवरात्र पर्व 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. ज्योतिर्विदों के मुताबिक, इस बार मां दुर्गा ब्रह्म योग में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर हाथी पर सवार होकर आएंगी. रविवार और सोमवार को माता का आगमन हाथी पर माना जाता है. हाथी सुख-समृद्धि का प्रतीक है. कहा जाता है कि माता का आगमन हाथी और नौका पर होता तो वह साधक के लिए कल्याणकारी होता है. इस बार कोरोना प्रतिबंध से मुक्त उत्सव की तैयारी माता मंदिरों में की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version