झारखंड में E- Pass बना मजाक, ऊलजलूल लिख रहे लोग, जरूरतमंदों की बढ़ी परेशान

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन को लेकर नियम सख्त किये गये हैं. बिना E- Pass के लोगों की आवाजाही की मनाही है. यह मनाही आगामी 27 मई की सुबह 6 बजे तक जारी है. इसको लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. लेकिन, E- Pass के नाम पर भद्दा मजाक भी हो रहा है. फार्म में उलूल- जुलूल बातें लिखी जा रही है. इसके बावजूद E- Pass निर्गत हो जा रहा है. लेकिन, इसके ठीक उलट जरूरतमंदों को पास निर्गत करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 3:15 PM

Jharkhand में E- Pass बना मजाक, उलूल-जुलूल लिख रहे लोग, जरूरतमंद परेशान | Prabhat Khabar

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन को लेकर नियम सख्त किये गये हैं. बिना E- Pass के लोगों की आवाजाही की मनाही है. यह मनाही आगामी 27 मई की सुबह 6 बजे तक जारी है. इसको लेकर राज्य के विभिन्न स्थानों पर कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. लेकिन, E- Pass के नाम पर भद्दा मजाक भी हो रहा है. फार्म में उलूल- जुलूल बातें लिखी जा रही है. इसके बावजूद E- Pass निर्गत हो जा रहा है. लेकिन, इसके ठीक उलट जरूरतमंदों को पास निर्गत करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version