ECycle से गस्त लगाएगी पुलिस, वडोदरा शी टीम की नई पहल, देखें वीडियो

ECycle:वडोदरा शी टीम के द्वारा ईस्तेमाल की जा रही ई साइकिल बैटरी ऑपरेटेड है और इसे चार्ज करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है. एक बार चार्ज होने के बाद यह साइकिल 15 से 16 घंटे चल सकती है.

By Agency | June 24, 2022 12:57 PM

अब ई-साइकिल पर गश्त करेगी ‘शी टीम’अपराध पर लगेगी लगाम

ECycle: पुलिस को अक्सर जीप या साइकिल पर गस्त लगाते देखा जाता है लेकिन अब वडोदरा की पुलिस ई साइकिल पर भी गस्त लगाती दिख रही है. आपको बता दें कि शी टीम का काम शहर के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की 24 घंटे मदद करना है. और अब ये टीम गस्त लगाने के लिए ई साइकिल का इस्तेमाल कर रही है. आपको बता दें कि शी टीम का काम होता है ईवटिजिंग, बच्चों के प्रति अपराध जैसे वारदातों को रोकना. साथ ही बुजुर्गों की मदद करना. वडोदरा पुलिस के अनुसार खास कर भीड़भाड़ वाले इलाकों, संकरी गलियों, गार्डन एरिया में जीप और बाइक पर पेट्रोलिंक करना चैलेंजिंग हो जाता है ऐसे में ई साइकिल ज्यादा आसान है. संकरी गलियों के साथ ही गार्डन जैसे एरिया में भी इसकी मदद से गस्त लगाना बेहद आसान हो जाता है. ग्रीन बड़ौदारा के कॉन्सेप्ट में भी इस पहल से मदद मिल रही है और पेट्रोलिंग भी सक्सेसफुल है. यह एक पायलट प्रोजेक्ट है जिसके तहत फिलहाल 10 ई साइकिल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी सफलता के आधार पर आगे भविष्य में ई साइकिलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

वडोदरा शी टीम के द्वारा ईस्तेमाल की जा रही ई साइकिल बैटरी ऑपरेटेड है और इसे चार्ज करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है. एक बार चार्ज होने के बाद यह साइकिल 15 से 16 घंटे चल सकती है. इस पहल से एक ओर पर्यावरण संतुलन में मदद मिल रही है वहीं पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर भी इसका अच्छा असर पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version