Video : इडी ने जब्त की बीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने बीरेंद्र राम की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. इसके तहत उनके और उनके परिवारिक सदस्यों से संबंधित 39.28 करोड़ की संपत्तियों को सीज किया.

By Raj Lakshmi | April 20, 2023 12:52 PM
an image

ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार ईडी ने बीरेंद्र राम की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया है. इसके तहत उनके और उनके परिवारिक सदस्यों से संबंधित 39.28 करोड़ की संपत्तियों को सीज किया. इन संपत्तियों में दिल्ली, जमशेदपुर और रांची में फार्महाउस, फ्लैट, डुप्लेक्स बंगला और जमीन शामिल है. साथ ही सामूहिक बैलेंस वाले तीन बैंक खातों में रखे करीब 36 लाख रुपये को भी जब्त किया है.

ईडी ने एसीबी जमशेदपुर द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. जांच के क्रम में पता चला था कि बीरेंद्र राम ने ठेकेदारों को टेंडर आवंटित करने के एवज में उनसे कमीशन के नाम पर संपत्ति अर्जित की थी. इधर, राज्य सरकार ने बीरेंद्र राम के खिलाफ निगरानी जांच का आदेश भी दिया है. सरकार ने यह आदेश महाधिवक्ता की राय के बाद दिया. बता दें कि ईडी ने बीरेंद्र राम को 22 फरवरी, 2023 की रात गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान ईडी को कई नयी जानकारी मिली थी. इसी के आधार पर ईडी ने बीरेंद्र राम के चचेरे भाई आलाेक रंजन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था.

Exit mobile version