18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: देखते रह गए ईडी अधिकारी और दुमका निकल गए CM हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन छठे समन पर भी ईडी ऑफिस नहीं गए. हां, मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर में सीएम आवास से निकलकर ईडी ऑफिस की ओर जरूर बढ़ा था, लेकिन सीएम की गाड़ी ईडी ऑफिस के सामने नहीं रुकी.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन छठे समन पर भी ईडी ऑफिस नहीं गए. हां, मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर में सीएम आवास से निकलकर ईडी ऑफिस की ओर जरूर बढ़ा था, लेकिन सीएम की गाड़ी ईडी ऑफिस के सामने नहीं रुकी. जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन अपने आवास से निकले, ईडी ऑफिस के बाहर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई, लेकिन सीएम का काफिली ईडी अधिकारियों के सामने से गुजर गया. ईडी ने उन्हें समन भेज कर पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था, लेकिन इस बार भी सीएम ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. दरअसल, ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत सीएम हेमंत सोरेन के दुमका जाने का कार्यक्रम पहले से तय था. ऐसे में संभव है कि सीएम ईडी ऑफिस होते हुए दुमका की ओर निकल गए. हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अभी तक ईडी के अधिकारियों को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई थी.

Jharkhand CM Hemant Soren did not go to the ED office even on the sixth summons. Yes, the Chief Minister’s convoy had left the CM residence in the afternoon and moved towards the ED office, but the CM’s car did not stop in front of the ED office. As soon as CM Hemant Soren left his residence, the police outside the ED office came on alert mode, but the CM’s convoy passed in front of the ED officials. ED had sent him summons and directed him to appear at the regional office in Ranchi on December 12 at 11:00 am for questioning, but this time also the CM did not reach the ED office. Actually, the program of CM Hemant Soren’s visit to Dumka was already fixed under ‘Aapki Yojana, Aapki Sarkar, Aapke Dwar’. In such a situation, it is possible that the CM went towards Dumka via ED office. However, no information in this regard has been given to ED officials by Chief Minister Hemant Soren till now.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें