VIDEO: झारखंड के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की दूसरी बार रेड

कोल लिंकेज केस में ईडी के अधिकारियों ने कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पहली बार 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

By Guru Swarup Mishra | January 16, 2024 9:23 PM
an image

कोल लिंकेज केस में ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह से कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने दूसरी बार छापेमारी की है. ईडी की टीम सुबह 7 बजे इजहार अंसारी के आवास पर पहुंच गयी थी. ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी दल के साथ सीआरपीएफ के जवान भी थे. इससे पहले इजहार अंसारी के यहां 3 मार्च 2023 को ईडी की छापामारी हुई थी. हजारीबाग के अलावा रामगढ़ जिला स्थित फैक्ट्री में भी ईडी ने छापेमारी की. आपको बता दें कि कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगबार में इजहार अंसारी की कोयले की फैक्ट्री है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 3 मार्च 2023 को इजहार अंसारी के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी. मिल्लत कॉलोनी स्थित घर में छापेमारी के दौरान घर में 3.58 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे. जेएसएमडीसी के कोयला लिंकेज से संबंधित कागजात भी जब्त किए गए थे. हजारीबाग डेमोटांड़, बरही, पंचमाधव, जरबा, 15 माइल स्थित फैक्ट्री और रामगढ़ जिले के बोंगाबार में फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी थी.

Exit mobile version