VIDEO: साहिबगंज डीएसपी के हजारीबाग आवास पर ईडी का छापा, दो गाड़ियों से पहुंची टीम

साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर ईडी की टीम बुधवार (तीन जनवरी) को सुबह 7:00 बजे ही दो गाड़ियों से पहुंची. दो गाड़ियों में कुल 10 लोग थे. ईडी के अधिकारी घर के अंदर दाखिल हो गए, जबकि घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया.

By Jaya Bharti | January 3, 2024 12:04 PM

हजारीबाग: डीएसपी राजेंद्र दुबे के आवास पर ईडी की छापेमारी

साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी की यह कार्रवाई साहिबगंज जिले में कथित अवैध खनन से जुड़ा है. उनके घर में ईडी के 10 अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है. बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात कर दिया गया है. किसी को भी घर के अंदर दाखिल होने या घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. साहिबगंज में पदस्थापित डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग शिवपुरी मोहल्ला स्थित आवास पर ईडी की टीम बुधवार (तीन जनवरी) को सुबह 7:00 बजे ही दो गाड़ियों से पहुंची. दो गाड़ियों में कुल 10 लोग थे. ईडी के अधिकारी घर के अंदर दाखिल हो गए, जबकि घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया. ईडी की इस कार्रवाई से शिवपुरी मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. राजेंद्र दुबे 1994 बैच के दारोगा हैं. प्रमोटी डीएसपी हैं और वर्तमान में साहिबगंज जिले में पदस्थापित हैं. ईडी की टीम ने कथित अवैध खनन मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत झारखंड की राजधानी रांची समेत एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है.

Exit mobile version