Viral Video:  बंगाल की गलियों में अरिजीत सिंह संग घूमते दिखे Ed Sheeran, वीडियो वायरल   

Viral Video: Ed Sheeran अरिजीत सिंह के साथ स्कूटी पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जीले के रास्तों में घूमते दिखे गये, वीडियो हुआ वायरल

By Neha Kumari | February 14, 2025 8:05 AM

Viral Video: एड शीरन अपने मैथमेटिक्स टुर के लिए भारत आए हुए है . इस टुर के दौरान उनका भारत के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है . अभी हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धुम मचा रहा है. जिसमें उन्हें भारत के मोस्ट पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ स्कूटी पर सवार मुर्शिदाबाद की गलियों में घूमते देखा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि अरिजीत सिंह स्कूटी चला रहे है और एड शीरन उनके पीछे बैक सीट पर बैठे हुए है, उनके साथ कुछ और लोग भी है जो दूसरी स्कूटी पर बैठ उनके साथ जा रहे है. इस पूरे राइड के दौरान वह बिना किसी सिक्योरिटी के, साधारण लोगों की तरह रास्तों पर घूमते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि दोनों ने स्कूटी राइड के अलावा नाव कि भी सवारी की.  वीडियो देख दोनों के बीच गहरी दोस्ती होने का फैंस अंदाजा लगा रहें है. अभी तक एड शीरन और अरिजीत सिंह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देख लाइक, सैर, और कमेंट्स किया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: बिजली की तार पर सोया शराबी, वीडियो देख घूम जाएगा आपका दिमाग

Next Article

Exit mobile version