ईद पर सबसे मुबारक नज़्म, नज़ीर अकबराबादी से समझिए क्यों ‘हर दिल में है इस ईद की खुशी?’

Eid 2021: भारत में शुक्रवार को ईद मनाई जा रही है. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है. ईद उल फितर को मीठी ईद के रूप में जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के पवित्र महीने के अंत में ईद मनाई जाती है. ईद-उल फितर का अर्थ है रोजा समाप्त करने का त्योहार.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 10:43 AM

Eid Mubarak 2021: Eid Ul Fitr पर Nazir Akbarabadi की लिखी सबसे मुबारक नज़्म | Prabhat Khabar

Eid 2021: भारत में शुक्रवार को ईद मनाई जा रही है. शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है. ईद उल फितर को मीठी ईद के रूप में जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के पवित्र महीने के अंत में ईद मनाई जाती है. ईद-उल फितर का अर्थ है रोजा समाप्त करने का त्योहार. दुनिया भर के मुसलमान ईद के त्योहार पर सुबह में विशेष नमाज अदा करते हैं. एक-दूसरे को मुबारकवाद भी देते हैं. मुस्लिम मान्यताओं के मुताबिक रमजान का महीना चंद्र कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है. इस दौरान पैगंबर मुहम्मद पर मुसलमानों की पवित्र पुस्तक कुरान का खुलासा हुआ था. ईद का त्योहार रमजान के दौरान प्रार्थना और उपवास करने वालों के लिए अल्लाह की ओर से एक इनाम है. ईद पर यहां सुनिए मशहूर शायर नजीर अकबराबादी की खास कविता. EXCLUSIVE VIDEO.

Next Article

Exit mobile version