चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणीपुर, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है. आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा. झारखंड की दुमका (एसटी) और बेरमो विधानसभा सीट के अलावा सभी विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर, जबकि, बिहार की लोकसभा सीट पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि, चुनावों के परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी.
BREAKING NEWS
11 राज्यों की 56 विधानसभा और बिहार की एक लोकसभा सीट के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 नवंबर को परिणाम
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, मणीपुर, नगालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश की 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जबकि, बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है. बड़ी बात यह है कि आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा. खास बात यह है कि झारखंड की दुमका (एसटी) और बेरमो विधानसभा सीट के अलावा इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बिहार की वाल्मिकीनगर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव की वोटिंग सात नवंबर को होगी. जबकि, 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए