Dhanbad Weather: धनबाद में आंधी-पानी के बाद मंदिर के पास गिरा बिजली का तार, श्रीकांत कुमार की हो गई मौत
धनबाद में आंधी-पानी के बाद बिजली का तार मंदिर के पास गिर गया, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. लोगों में आक्रोश है.
धनबाद में शनिवार की रात को तेज आंधी-पानी की वजह से मंदिर के पास बिजली का तार गिर गया. इसकी चपेट मे आने से रविवार (31 मार्च) को श्रीकांत कुमार की मौत हो गई. श्रीकांत कुमार की उम्र 41 साल थी. घटना राजगंज थाना क्षेत्र के लालबाजार स्थित बजरंग बली मंदिर के पास हुई. बताया गया है कि पिछली रात रात तेज आंधी-पानी की वजह से जगह-जगह बिजली के तार व खंभे में फॉल्ट आ गया. सुबह बिजली की सप्लाई होते ही अचानक बजरंग बली मंदिर के समीप बिजली तार टूटकर एक टेंपो पर गिर गया. टेंपो में बैठे श्रीकांत कुमार उसकी चपेट में आकर आ गए. घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बिजली विभाग के जेई ने राजगंज थाने में सूचना दर्ज करा दी है. बिजली अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि मृतक के आश्रित को विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसका पुत्र नाबालिग है.