बिहार में नए साल में महंगाई का जोरदार झटका तय, 10% बिजली बिल बढ़ाने के मूड में कंपनियां

Bihar Electricity Tariffs Hike: बिहार के लोगों को नए साल में झटका लगना तय है. सरकार ने फैसला लिया तो लोगों के बिजली बिल में दस फीसदी इजाफा हो जाएगा. दरअसल, साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली दर में दस फीसदी इजाफे पर प्रस्ताव तैयार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 4:56 PM

Bihar में नए साल पर झटका तय, कंपनियों की 10 फीसदी तक बिल बढ़ाने की तैयारी | Prabhat Khabar

Bihar Electricity Tariffs Hike: बिहार के लोगों को नए साल में झटका लगना तय है. सरकार ने फैसला लिया तो लोगों के बिजली बिल में दस फीसदी इजाफा हो जाएगा. दरअसल, साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली दर में दस फीसदी इजाफे पर प्रस्ताव तैयार किया है. माना जा रहा है प्रस्ताव को दिसंबर के आखिर तक विद्युत विनिमायक आयोग को सौंपा जा सकता है. कंपनियों के मुताबिक कोरोना संकट में बिलिंग पर असर हुआ है. मार्च से जून तक कम बिलिंग हुई. इससे राजस्व पर निगेटिव असर हुआ है. कम बिलिंग से बिजली कंपनियों को करीब 15 प्रतिशत घाटा हुआ. घाटे की भरपाई के लिए बिल में दस फीसदी के इजाफे का फैसला लिया गया है. अगर प्रस्ताव पास होता है तो बिजली कंपनियों का घाटा कम होगा. दूसरी तरफ बिहार की जनता की जेब पर असर पड़ेगा.

Exit mobile version